तकदीर बदलते देखा है इसके भक्तों

तकदीर बदलते देखा है इसके भक्तों

मेरे श्याम, बाबा श्याम,
मेरे श्याम, बाबा श्याम,
मैंने बाबा श्याम को लोगों की,
तकदीर बदलते देखा है,
मैंने बाबा श्याम को लोगों की,
तकदीर बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।

सब लखदातार तुम्हें कहते,
पर बांटते रहे करोड़ों में,
इस गम की जगह पर,
खुशियों की जागीर,
बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।

चाहे पंडित हो या अज्ञानी,
तुम सब पे कृपा करते हो,
नहीं ऊंच नीच की श्याम के दर,
तहरीर बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।

जिसने भी नाम पुकारा है,
मेरे श्याम ने दिया सहारा है,
जहां गम थे वहां पर खुशियों की,
तस्वीर बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।

जब तक यह सूरज चांद रहे,
मेरे बाबा की सरकार चले,
राजा तुम ही हो दुनिया के,
ये वजीर बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।

मैंने बाबा श्याम को लोगों की,
तकदीर बदलते देखा है,
तकदीर बदलते देखा है,
इसके भक्तों के जीवन की,
तस्वीर बदलते देखा है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Taqdir Badalte Dekha Hai || तकदीर बदलते देखा है || Keshav Sharma || Latest Khatu Shyam Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post