तुझको जाना होगा छोड़कर संसार रे बंदे

तुझको जाना होगा छोड़कर संसार रे बंदे


Latest Bhajan Lyrics

तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे,
यह संसार रे बंदे,
कोठी कार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

तेरे पिता तेरी माई,
तेरे बहन और भाई,
जब वह कॉल घड़ी आई,
तो सब लाचार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

तेरे पोते और नाती,
तेरा कोई ना हीमाती,
तेरा कोई नहीं साथी,
सब झूठा प्यार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

काहे तन पर इतरावे,
काहे धन पर इतरावे,
एक दिन ऐसा भी आएगा,
सब बेकार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

कर ले उस ईश्वर का ध्यान,
अब तू कहना जा ये मान,
कह रहे संत सभी विद्वान,
तू हो जा पार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे,
यह संसार रे बंदे,
कोठी कार रे बंदे,
तू तो ले ले हरि का नाम,
बारंबार रे बंदे,
तुझको जाना होगा,
छोड़कर संसार रे बंदे।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)





EK DIN JANA HOGA CHOD KE SANSAR RE BANDE

आपने भजन " EK DIN JANA HOGA CHOD KE SANSAR RE BANDE " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध Chetawani Bhajan भजन जिसका टाइटल तुझको जाना होगा छोड़कर संसार रे बंदे Tujhko Jana Hoga Bhajan Lyrics है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक Suman Sharma हैं और लेखक Suman Sharma हैं। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा। ऐसे ही अन्य भजनों Bhajan Lyrics के लिए आप Lyricspandits पर विजिट करते रहें। अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देने के लिए आपका धन्यवाद।
Bhajan Tangs : Chetawani Bhajan/SONG : SINGER : SUMAN SHARMA

Next Post Previous Post