अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं,
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।
 
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं,
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

नाम जपते चलो, काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का, ध्यान करते चलो,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

याद आयेगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी,
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Achutam Keshavam - कौन कहता है भगवान आते नहीं l Vidhi Sharma l EXCLUSIVE VIDEO #radhakrishnabhajan

Next Post Previous Post