कान्धे पे कांवर ले लो, भोले बम का नारा बोलो, हर हर महादेव दिल में, भक्ति का रस तूम घोलो।
देवदार में शिव जी विराजे, शिवलिंग पत्थर से साजे, महिमा है जिनके अनंता वही है, शब्द ग्रहणता, भांग धतुरा खा के ढोले, कान्धे पे कांवर ले लो, भोले बम का नारा बोलो,
हर हर महादेव दिल में, भक्ति का रस तूम घोलो।
जिनके त्रिशूल पे काशी, है वो सन्यासी, मृगछाला वस्त्र पहनते, है वो कैलाशी, शिव शम्भू नाम है उनका, है नही घर द्वार जिनका, जिनके बिना, ना हिले तिनका तिनका, विष तो पिया है प्याला,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
जाही है डमरू वाला, नीलकंठ ये नाम सुहाता, सारे भक्तों को भाता, कार्तिक गणेश, संग में गौरा माता, कान्धे पे कांवर ले लो, भोले बम का नारा बोलो, हर हर महादेव दिल में, भक्ति का रस तूम घोलो।
सर्पो की गले में माला, माथे पे चंदा,
भस्मो की लेप, लगा कर होते है चंगा, वस् हा सवारी करते, काल भी उनसे डरते, जिसकी भी छाया, पड़ी पड़ते पड़ते, गाई है महिमा, शिव जी की प्यारी प्यारी, लिखा है रोहित अपने, कलमो से न्यारी न्यारी, आई हु आपने दर पे, चल के चल के, कान्धे पे कांवर ले लो, भोले बम का नारा बोलो, हर हर महादेव दिल में, भक्ति का रस तूम घोलो।
कान्धे पे कांवर ले लो, भोले बम का नारा बोलो, हर हर महादेव दिल में, भक्ति का रस तूम घोलो।
Khushbu Tiwari " KT " का सबसे हिट देवघर में धूम मचाने वाला काँवर गीत 2020: कान्धे पे कांवर लेलो