गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर भजन

गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर

 
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर Guruji Mera Avagun Bhara

गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे...,
बता दो कैसे तारोगे बता दो कैसे तारोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।

ना मैं गंगा जमुना नहाई
हर की पौड़ी जा ना पाई
गुरुजी मेरी माडी है तकदीर
बता दो कैसे तारोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।

ना मैंने बड़ पीपल सींचे
सब दिन मोह माया में बीते
गुरु जी मैंने ना दिया तुलसी में नीर
बता दो कैसे तारोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।

ना मैंने मंदिर तीरथ ध्याए
ना पितरों पर शीश झुकाए
गुरु जी मुझे कोई बता दो तरकीब
बता दो कैसे तारोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।

भूखे को जलपान दिया ना
निर्धन को मैंने दान दिया ना
गुरुजी में तो ऐसी हुई बेप्रीत
बता दो कैसे तारोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।

ना मैं राधा मीरा बाई
ना मैं सीता कर्मा बाई
गुरुजी मेरी तुम ही हो जागीर
बता दो कैसे करोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारोगे.........।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post