चरणों में तेरे बैठ के बाबा मैं तेरा ध्यान लगाया सूं
चरणों में तेरे बैठ के बाबा, मैं तेरा ध्यान लगाया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं, चरणों मे तेरे बैठ के बाबा, मैं तेरा ध्यान लगाया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं।
सारे जग का घाटे आले, तू ही पालनहारा है, रोते को तू हसावे बाबा, तेरा एक सहारा है,
बिगड़ी मेरी बना दे आज, आस भी ले के आया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं।
के घट जायेगा तेरा बाबा, जो तू गले लगा लेगा, ना घटेगा कुछ भी तेरा, नैया पार जो कर देगा, तू तो देव दयालु बाबा, मैं कलयुग का प्राणी सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं।
भक्ति मैं तेरी करना चाहूं, जन्म जन्म तक बाबा जी, चरणों से तू लगा के रखिये, सांवरे ने अपने बाबा जी, हरदम तेरा ध्यान धरु, मैं ऐसी लगन लगाया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं।
चरणों में तेरे बैठ के बाबा, मैं तेरा ध्यान लगाया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं,
बाबा, अर्जी ले के आया सूं, चरणों मे तेरे बैठ के बाबा, मैं तेरा ध्यान लगाया सूं, माफ करिये तू भूल मेरी, मैं अर्जी ले के आया सूं, बाबा, अर्जी ले के आया सूं।
Charanon Mein Tere Baith Ke Baba, Main Tera Dhyan Lagaya Sun, Maph Kariye Tu Bhul Meri, Main Arji Le Ke aya Sun, Baba, Arji Le Ke aya Sun, Charanon Me Tere Baith Ke Baba, Main Tera Dhyan Lagaya Sun, Maph Kariye Tu Bhul Meri, Main Arji Le Ke aya Sun, Baba, Arji Le Ke aya Sun.