हँसते गाते धूम मचाते चलते जायेंगे हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हम नन्हें राही। हमने कदम बढ़ाया है, अब पीछे नही हटायेंगे, मुश्किल कितनी, भी आ जायें, उनसे ना घबरायेंगे, चीर के तूफानों का, सीना बढ़ते जायेंगे, हम नन्हें राही, हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हम नन्हें राही। जाति पाति की तोड़ दिवारें, सबको गले लगायेंगे, मानवता क्या होती है, हम दुनिया को सिखलायेंगे, प्रेम अहिंसा का हर दिल में, दीप जलायेंगे, हम नन्हें राही, हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हम नन्हें राही। मत घबराओं भारत माँ, अब हमें बड़ा होने दो, अपने आँचल में माँ, हमको शूर वीर बनने दो, शपथ तेरे चरणों की, तेरा कर्ज चुकायेंगे, हम नन्हें राही, हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हम नन्हें राही। हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हँसते गाते धूम मचाते, चलते जायेंगे, हम नन्हें राही, हम नन्हें राही।
VIDEO
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।