बजरंगबली तुम महाबली तुमसा बड़ा ना कोई भजन लिरिक्स
बजरंग बली तुम महाबली,
तुमसा बड़ा ना कोई,
कृपा आपकी हो जाये तो,
जो चाहो सो होई।
अंग पे रंग लाल चढ़ा है,
हाथ में गदा सोहाई,
कांधे पर सजे सूत जनेऊ,
वीर ना तुमसा कोई,
गुण और ज्ञान के,
सागर आप तो,
भजे सो ज्ञानी होई।
अंजनी पुत्र केसरी नंदन,
गुरुवर तुम हो मोई,
चिरंजीव हरो व्यथा मोरी,
नतमस्तक मैं होई,
संकट से प्रभु आप उबारो,
आये जो विपदा कोई।
राम कृपा सिया के वचनों से,
अजर अमर तुम होई,
तुमरो भजन राम को पावे,
तुलसी कह गए सोई,
कहे महेंद्र कवी,
आप सा देव ना कोई,
बजरंग बली तुम महाबली,
तुमसा बड़ा ना कोई,
कृपा आपकी हो जाये तो,
जो चाहो सो होई।
Bajrang Bali Tum Mahabali | बजरंग बली तुम महाबली | Soulful Hanuman Bhajan | Kumar Vishu |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बजरंग बली का स्मरण हमारे जीवन में शक्ति, साहस और समर्पण का प्रतीक है। उनका प्रत्येक गुण हमें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका लाल रंग और गदा हमें आत्मबल और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक देते हैं। वे केवल संकटमोचन नहीं, बल्कि ज्ञान, भक्ति और समर्पण के आदर्श भी हैं। राम के प्रति उनकी अटूट भक्ति यह सिखाती है कि प्रभु के चरणों में सच्ची भक्ति से हर कठिनाई आसान हो जाती है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |