बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।
हो तेरी भोली सूरत ने, दिल मेरा लूटा, तुझपे भरोसा बाकी, संसार झूठा, हो तेरी भोली सूरत ने, दिल मेरा लूटा, तुझपे भरोसा बाकी, संसार झूठा, बाबा तेरी नगरी में,
भक्तों का मेला, आग्या तेरे पास छोड़, दुनिया का झमेला, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।
ओ बिखरी मेरी जिंदगी को, तुमने ही संजोया, जैसे टूटी माला को, धागे में पिरोया, ओ बिखरी मेरी जिंदगी को, तुमने ही संजोया, जैसे टूटी माला को, धागे में पिरोया, लाख कमाके फिर भी, सब कुछ गंवाया,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
खाई जब जब ठोकर, सीने से लगाया, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।
ओ मुझे अपने दफ्तर का, नौकर बनालो, पगार नहीं मांगूंगा बाबा, मुझे अपना लो, ओ मुझे अपने दफ्तर का, नौकर बनालो, पगार नहीं मांगूं बाबा, मुझे अपना लो, बोझ मेरे कांधे पे, कितना ही रखना, करूं तेरी सेवा मैं,
अब नहीं रुकना, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।
ओ ठाकुर नितिन बाबा, तेरी भक्ति में खोया, ए के गर्ग अंकित का, मन तूने मोहा, ओ ठाकुर नितिन बाबा, तेरी भक्ति में खोया, ए के गर्ग अंकित का, मन तूने मोहा, तेरे बिना बाबा, अब ना गुजारा, यू डी राणा को बनाले, अपना दुलारा, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।
बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, बाबा मैं दर तै आया, सुन के ने तेरी माया, दिल में उमंग पूरी भर के, दिवाना हुआ खाटू वाले का, दिवाना हुआ खाटू वाले का।