दोनों हाथ लुटाये, बाबा लखदातारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, दोनों हाथ लुटाये, बाबा लखदातारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।
बड़े बड़े नेता अभिनेता, तेरे दर पे आते, टाटा बिरला हो अंबानी, तुझ को शीश झुकाते, है तेरी सरकार का बाबा, बहुमत भारी रे,
तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।
जब तुम मेरे पास में बाबा, और कही क्यूं जाऊ, सब को सहारा देने वाले, मैं भी अर्जी लगाऊं, राजाओं के राजा तुम, कलयुग अवतारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Prashant Suryavanshi Bhajan Lyrics
मैं निर्धन तू सेठ सांवरा, सेवा करू तुम्हारी, लाखों को तारा है तुम ने, सुन लो अर्ज हमारी, दे दे अपने नाम से तू, परमिट सरकारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।
दुनिया में डंका बाजे, हर घर किरतन हो तेरा, भक्तो की हर रात दिवाली,
हर दिन हुआ दशहरा, जिस को भी देखो आया, करके तैयारी रे, माधव भी आया देखो, करके तैयारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।
दोनों हाथ लुटाये, बाबा लखदातारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे, दोनों हाथ लुटाये, बाबा लखदातारी रे, तूने सब को दिया है श्याम, इबके मेरी बारी रे।