जय जय जय उल्टे हनुमान भजन

जय जय जय उल्टे हनुमान भजन

श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम,
श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम।

लंगोट लाल धारी,
तेरा घोटा बलशाली,
हे केसरी नंदन,
तेरी लीला मतवाली,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान।

मां अंजनी के लाल चले,
करने फिर से कमाल चले,
राम लखन को छुड़ाने चले,
हनुमान पाताल चले,
राम लखन को छुड़ाया,
करके पाताल विजयी,
उल्टे हनुमान कहाये,
बजरंगी तेरी जय,
अहिरावण का इक पल में,
मिटाया अभिमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान।

चलते हैं आंधी तूफ़ान जहां,
हो जाता सब विरान वहां,
होता नहीं नुकसान वहां,
बैठे हैं मेरे हनुमान जहां,
राम का नाम मन के,
पास रखो तुम,
बजरंगी पे,
विश्वास रखो तुम,
संकट सब मिटाते हैं,
बाबा कृपा निधान,
महाबली ये देव महान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान।

राम लखन मां सीता की,
तुमने हर विपदा टाली,
राम की महिमा बताने को,
तुमने लंका जला डाली,
पड़ता है जब दुश्मन को,
सोटा हनुमान का,
खेल खत्म है उसके,
पूरे अभिमान का,
काम तुम पवन के,
बनाते हो आसान,
विद्यावान बड़े बलवान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान।

लंगोट लाल धारी,
तेरा घोटा बलशाली,
हे केसरी नंदन,
तेरी लीला मतवाली,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान,
जय हो बाबा दया निधान,
जय जय जय उल्टे हनुमान।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



Jai Jai Jai Ulte Hanuman| जय हो बाबा दया निधान जय उल्टे हनुमान |Bajrang Bali Bhajan| Pawan Choudhary
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post