आयेगा जब रे बुलावा हरी का छोड़ सबकुछ भजन

आयेगा जब रे बुलावा हरी का छोड़ सबकुछ भजन

आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
नाम हरी का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

राग द्वेष में हरी बिसरायो
भूल के निज को जनम गवायों,
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

नाम हरी का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

सुमिरन की साची कमाई
झूठी जग की सब है सगाई
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

अर्जी कर तू हरी से ऐसी
भक्ति मिले मीरा की जैसी
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

हाथ तेरे जीवन की बाज़ी
भक्ति से कर तू हरी को राज़ी
आएगा जब रे बुलावा हरी का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा

नाम हरी का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आयेगा जब रे बुलावा हरी का। 


New Trending Bhajanआयेगा जब रे बुलाबा हरि का छोड़ कर सब कुछ जाना पड़ेगा..

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post