कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ, धीर गंवाये आस हमारी, अब तो धीर बंधा जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ।
जग के आगे आंसू छुपाते, ओट हँसी की ले कर के, पर तेरे चरणों तक पहुंचे, आंख से आंसू बह कर के,
शरणागत की लाज रखो तुम, आ कर गले लगा जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी खाटू वाले आ जाओ।
क्या है अपने, क्या हैं पराये, सब के ताने सहते है, खाटू वाला आयेगा, हम तो ये सब से कहते हैं, हारों का साथी है तू, हम हारे हमे जीता जाओ,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटु वाले आ जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटु वाले आ जाओ।
इक तेरी, उम्मीद है बाबा, तेरा एक भरोसा है, गोलू जैसे ना जाने, कितनों को तुम ने पोसा है, मेरा भरोसा हार ना माने, आ कर जीत दिला जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटु वाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटू वाले आ जाओ।
कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ, धीर गंवाये आस हमारी, अब तो धीर बंधा जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ, कब से निहारें राह तुम्हारी, खाटूवाले आ जाओ।