कब से निहारें राह तुम्हारी खाटूवाले आ जाओ
कब से निहारें राह तुम्हारी खाटूवाले आ जाओ
कब से निहारें राह तुम्हारी,खाटूवाले आ जाओ,
धीर गंवाये आस हमारी,
अब तो धीर बंधा जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ।
जग के आगे आंसू छुपाते,
ओट हँसी की ले कर के,
पर तेरे चरणों तक पहुंचे,
आंख से आंसू बह कर के,
शरणागत की लाज रखो तुम,
आ कर गले लगा जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी
खाटू वाले आ जाओ।
क्या है अपने, क्या हैं पराये,
सब के ताने सहते है,
खाटू वाला आयेगा,
हम तो ये सब से कहते हैं,
हारों का साथी है तू,
हम हारे हमे जीता जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ।
इक तेरी, उम्मीद है बाबा,
तेरा एक भरोसा है,
गोलू जैसे ना जाने,
कितनों को तुम ने पोसा है,
मेरा भरोसा हार ना माने,
आ कर जीत दिला जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटु वाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटू वाले आ जाओ।
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ,
धीर गंवाये आस हमारी,
अब तो धीर बंधा जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ,
कब से निहारें राह तुम्हारी,
खाटूवाले आ जाओ।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
खाटूवाले आ जाओ || Sweta Kaushik || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2022 || Sci Bhajan Official
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.