तू राधे गोपाल होंवा मैं

तू राधे गोपाल होंवा मैं

 
तू राधे गोपाल होंवा मैं Tu Radhey Gopal Hova Lyrics

तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

हरी भरी मैं मेहँदी होवा,
वृन्दावन विच रेह्न्दी होवा,
तू मेहँदी रंग लाल होवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

यमुना जी दा कंडा होवे,
पानी ठंडा ठंडा होवे,
तू मछली तेरा जाल होवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

दूध दही दी मटकी होवे,
वृंदावन विच लटकी होवे,
मखन खावे तू ते निहाल होवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

फागन माह दी होली होवे,
नाल ग्वाला टोली होवे,
रंग भरे तू ते गुलाल होवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं,
तू राधे गोपाल होंवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं।

तू राधे गोपाल होंवा मैं Krishna Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post