खाटू वाले का जन्मदिन आया रे आया

खाटू वाले का जन्मदिन आया रे आया

आया रे आया, आया रे आया,
आया रे आया, आया रे आया, 
खाटू वाले का जन्मदिन,
आया रे आया,
हो लाया रे लाया,
खुशियाँ लाया रे लाया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया।

कार्तिक महीना आया,
कर ली भक्तो ने तैयारी,
खाटू नगरी में भी देखो,
धूम मची है भारी,
कर ली अर्ज मेरी स्वीकार,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया।

माखन मिश्री मावे का,
हम ने केक बनाया है,
खाटू में आकर के बाबा,
तुमको भोग लगाया है,
कर लो भोग मेरा स्वीकार,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया।

कलयुग का तू देव निराला,
हारे का सहारा है,
जादू वाली मोर छड़ी का,
लगता झाड़ा प्यारा है,
हो गई 'तिलक' की भी मौज,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया।

आया रे आया, आया रे आया,
आया रे आया, आया रे आया, 
खाटू वाले का जन्मदिन,
आया रे आया,
हो लाया रे लाया,
खुशियाँ लाया रे लाया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन,
आया रे आया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Khatu Wale Ka Janmdin Aaya Re Aaya With Lyrics | खाटू वाले का जन्मदिन | Tilak Sharma | जन्मदिन भजन
Next Post Previous Post