कोई जब राह ना पाये शरण तेरी आये लिरिक्स Koi Jab Rah Na Paye Lyrics

कोई जब राह ना पाये शरण तेरी आये लिरिक्स Koi Jab Rah Na Paye Lyrics

कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार,
कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार।

बजरंगी है नाम तेरा,
मेहंदीपुर में वास तेरा,
भक्तों से अपने तू,
करता है प्यार,
जब जब कोई सताये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार।

राम का तू पुजारी है,
शिव का तू अवतारी है,
तुझको मनाये ये सब संसार,
पाप अधिक बढ़ जाये,
मिटाने तू आये,
की मन से तुझको मनायें,
करता है तू बेड़ा पार,
कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार।

तन पे सिंदूरी चोला है,
बाबा मेरा बड़ा भोला है,
सुनता है भक्तों की,
विनती हजार,
जब जब ठोकर खायें,
द्वार तेरे आयेे,
की मन से तुझको मनायें,
करता है तू बेड़ा पार,
कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार।

कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार,
कोई जब राह ना पाये,
शरण तेरी आये,
की तुझको मन से मनाये,
करता है तू बेड़ा पार।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



करता है तू बेडा पार | Karta Hai Tu Beda Paar | Bajrang Bali Hanuman Bhakti Bhajan | Rajkumar -Anjana

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

यह भी देखें You May Also Like

एक टिप्पणी भेजें