बाजे ढोल बाजे शहनाई नये साल ने ली अंगड़ाई लिरिक्स Baje Dhol Baje Shahnai Lyrics
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयां गाओ नच नच के,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयाँ गाओ नच नच के।
अनहद बाजे बाज रहे है,
जड़ चेतन सब नाच रहे है,
नाच रही है सकल खुदाई,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयां गाओ नच नच के।
नई प्रभात है नया सवेरा,
नव सूरज किया दूर अँधेरा,
नये साल की किरण मुस्काई,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयाँ गाओ नच नच के।
सतगुरु भक्ति शक्ति देवे,
सद बुद्धि सुख सम्पति देवे,
करे हम सब नाम कमाई,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयाँ गाओ नच नच के।
पांच नियम में मन लगे,
भक्ति पथ पर बड़े सब आगे,
मिलकर सब रहे भाई भाई,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयाँ गाओ नच नच के।
बोलो जयकारा,
बोलो जयकारा,
सारे जयकारा,
सारे जयकारा।
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयां गाओ नच नच के,
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयाँ गाओ नच नच के।
New Year Special Bhajan 2023 | बाजे ढोल बाजे शहनाई | नये साल ने ली अंगड़ाई
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं