मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है, पुरब पश्चिम उत्तर, और दक्षिण के वासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है।
भक्तो के संग आया, संग है या श्याम का, भरा पंजाबियो में, रंग तेरे नाम का, भरा पंजाबियो में, रंग तेरे नाम का, सिंधी गुजराती, हरियाणवी हिमाचली, देखने नजारा आये दाती तेरे धाम का, देखने नजारा आये दाती तेरे धाम का, त्रिकूट पहाड़ पे, तेरे दरबार पे, त्रिकूट पहाड़ पे, तेरे दरबार पे, मैया तेरे दर्शनो के, अभिलाशी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है।
बॉम्बे वालो को, तेरे प्यार ने बुलाया है, दिल्ली वालो को तूने, दिल में बसाया है, दिल्ली वालो को तूने, दिल में बसाया है, गोवा मद्रास, नागालैंड के है यातरु, तेरी ममता ने गले सबको लगाया है, तेरी ममता ने गले सबको लगाया है।
केरल बंगाल से, बिहार गुजरात से, केरल बंगाल से, बिहार गुजरात से, एमपी यूपी आंध्र के निवासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है।
सारे ही जहां वाले, तेरे ही दीवाने मां, इक तेरी ज्योति है, करोड़ो परवाने मां, इक तेरी ज्योति है, करोड़ो परवाने मां, पानी जग सारा, तेरे चरणो का पुजारी, नाम वाले मस्ती के है, सभी मस्ताने मां, नाम वाली मस्ती के है, सब मस्ताने मां, सुख और शांति, खुशिया जहांन की, सुख और शांति, खुशियाँ जहांन की, नाम का खजाना लेने, धनराशि आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है।
मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी सन्यासी आये है, पुरब पश्चिम उत्तर, और दक्षिण के वासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है, मैया जी तेरे दर पे, जोगी संन्यासी आये है।