जो सोचे थे अपनों ने जो देखें थे सपनों में आज हुए इंडिया के पूरे वो ख़्वाब है आज हुए इंडिया के पूरे वो ख़्वाब है, हम कामयाब हैं, हम कामयाब हैं, इंडिया कामयाब है, इंडिया कामयाब है।
अब मिलाना चाहता है हाथ हम से यह जहाँ अब हमारी यह जमिन है अब हमारा आसमान अब हमारी यह जमिन है अब हमारा आसमान अब मिलाना चाहता है हाथ हम से यह जहाँ अब हमारी यह जमीन है, अब हमारा आसमान।
अब हमारी मुट्ठियों में हैं हमारी क़िस्मतें हम से ताकत माँगती हैं अब विदेशी ताक़तें
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Manoj Mishra Bhajan Lyrics Hindi
हम से ताकत माँगती हैं अब विदेशी ताक़तें मदद औरों की करना किसिसे भी न डरना आज सभी के हाथों में डिजिटल इंकिलाब है, हम कामयाब है, हम कामयाब है, इंडिया कामयाब है, इंडिया कामयाब है।
डॉक्टर इंजीनियर और फ़ौजी खडे है साथ में टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में डॉक्टर इंजीनियर और फ़ौजी खडे है साथ में टीचर और फारमर के हाथ भी है हमारे हाथ में,
यह नया इंडिया है इसकी नयी पहचान है बाकी बातें बाद में पहले हम इनसान है बाकी बातें बाद में पहले हम इनसान है हैं कलाकारों में दम नहीं खेल में किसिसे कम यंग इंडिया के यंग हमेशा लाजवाब है, हम कामयाब है, हम कामयाब है, इंडिया कामयाब है, इंडिया कामयाब है।
हम कामयाब हैं Hum Kamyaab Hai | देश को समर्पित देशभक्ति गीत |
Singer: Manoj Mishra Lyricist: Ravi Chopra Music Composer: Bhanu (Parwathy Akhileswaran) Arranger: Shiva Chopra Flute: Sandeep Kulkarni Shehnai: Yogesh More Sitar : Shukla