मेरा कोई न सहारा बिन तेरे घनश्याम लिरिक्स Mera Koi Na Sahara Lyrics

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे घनश्याम लिरिक्स Mera Koi Na Sahara Lyrics, Krishna Bhajan

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

तेरे बिन मेरा है कोन यहां, प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊ कहां,
मैं तो आन पड़ा हूं दर तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

मैंने जन्म लिया, जग में आया, तेरी कृपा से ये नर तन पाया,
तूने किये उपकार घनेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरे नैना कब से तरस रहे, सावन भादो है बरस रहे,
अब छाये घनघोर अन्धेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

प्रभु आ जाओ प्रभु आजा ओ, अब और ना मुझ को तरसाओ,
काटो जन्म मरण के फेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

जिस दिन से दुनिया में आया, मैने पल भर चैन नही पाया,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरा सच्चा मार्ग छूट गया, मुझे पांच लुटेरो ने लूट लिया,
मैने जतन किए बहुतेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरे सारे सहारे छूट गए, तुम भी अब मुझ से रूठ गये,
आओ करने दूर अंधेरे,  घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरिया मेरे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


रोना बंद करो आज यह श्याम भजान चलाकर बाबा को अपना दुःख बता दो | Khatushyam Bhajan | Shyam Ke Bhajan

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url