मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े लिरिक्स

मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े लिरिक्स Mere Banke Bihari Chitra Vichitra Maharaj

ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।

कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।

नैनों को भाये नैना, दिल में समाये नैना,
ललचाये री नैना, शरमाये री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।

नैनों ने नैनों को देखा, बैचेन हुए नैना,
नैनों ने नैनों से पूछा, बैचेन हुए नैना,
बिन देखे चैन परे ना परे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।

नैनों के सामने आ, तरस रहे री नैना,
तरसे हैं तेरी याद में, बरस रहे री नैना,
बादल के नैनों से नैना लगे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post