ना देना दोष किस्मत को भजन
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है,
विपत्ति तो सब पर आती है, विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई राजा मोरध्वज पर वचन संतो को दे डाला,
ना देना दोष संतो को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई राजा हरिश्चंद्र पर दान में राज दे डाला,
ना देना दोष ऋषियों को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई अंधे माता पिता पुत्र सरवन सा खो डाला,
ना देना दोष दशरथ को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई राजा दशरथ पर राम वनवास दे डाला,
ना देना दोष केकई को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई राजा रावण पर हरण सीता का कर डाला,
ना देना दोष रघुवर को विपत्ति तो सब पर आती है,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.
विपत्ति आई हम सब भक्तों पर नाम गुरुवर का ले डाला,
विपत्ति सब दूर कर डाली जगत में नाम फैलाया,
ना देना दोष किस्मत को विपत्ति तो सब पर आती है.भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Na Dena Dosh Kismat Ko Vipatti To Sab Par ati Hai,
Vipatti To Sab Par ati Hai, Vipatti To Sab Par ati Hai,
Na Dena Dosh Kismat Ko Vipatti To Sab Par ati Hai.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे