मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे

मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे

मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे,
मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।

कद से राह उडी के तेरी,
बाबा ये परिवार मेरा,
तेरी कृपा से ही पलता है,
बाबा ये घर बार मेरा,
हर कोई करेगा तुम से, प्यार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।

बच्चे तेरे संग खेलेंगे,
बाबा लुक्का छुप्पी,
उन को देना तुम सांवरिया,
जादू वाली झप्पी,
देना उनका जीवन, संवार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।
 
जयपुर से बनवाया तेरा,
घरवाली ने बागा,
छोटा भैया जोधपुर से,
लेकर आया साफा,
बहनें करेंगी, श्रृंगार सांवरे,
बेटियां करेंगी, श्रृंगार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।

देसी घी का तेरी खातिर,
मां ने चूरमा कूटा,
एक बारी तू चल के कर दे,
अपने मुंह से जूठा,
जूठन तेरी हम को, स्वीकार सांवरे,
जूठन तेरी खाये, परिवार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।

हृदय सिंहासन बाबू जी ने,
देखो आज सजाया,
आन पधारो रोमी के घर,
हो जाए मनचाहा,
तेरी करें हम, मनुहार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।

मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे,
मेरे घर चलो ना इक बार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे,
पालकी ये दिल की तैयार सांवरे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



पालकी ये दिल की Palki Ye Dil Ki - Sardar Romi - Khatu Shyam JI Lyrical Bhajan @SaawariyaMusic
Next Post Previous Post