कितना सुंदर द्वार कितना है ये प्यारा
कितना सुंदर द्वार कितना है ये प्यारा
कितना सुंदर द्वार, कितना है ये प्यारा,
कितना है ये प्यारा, द्वार सब का यही है सहारा।
माँ, तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार,
कितना सुंदर द्वार, कितना है ये प्यारा।।
तेरी नजर पड़े तो फूल खिले,
जो करे किरपा, तो प्यार मिले।
भगतों को दर पे बुलाती है, उन्हें अपने गले लगाती है।
तेरी करुणा माई है, ममता तेरी भोली-भाली सूरत,
तू जगत से माँ है निराल।
तू ही आंबे माँ, काल जी चाहे,
माँ दर पे तेरे मैं अपना बनाऊ संसार।
माँ, तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार।।
दुनिया में नहीं तुझ जैसा कोई,
हाँ, तू ही है माँ, सब से सही।
सब के तुम काज बनाती हो,
सब के तुम गोद को भरती हो।
तेरा प्यार हो सब पे बरसे,
खाली न जाए दर से।
जो भी मांगे, वो पाए,
मिल जाए उसे तेरे दर से।
तेरी लीला बड़ी अजब,
तेरा नाम जपु सो बार।
माँ, तूने बनाया है हम
सब के लिए द्वार।।
कितना है ये प्यारा, द्वार सब का यही है सहारा।
माँ, तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार,
कितना सुंदर द्वार, कितना है ये प्यारा।।
तेरी नजर पड़े तो फूल खिले,
जो करे किरपा, तो प्यार मिले।
भगतों को दर पे बुलाती है, उन्हें अपने गले लगाती है।
तेरी करुणा माई है, ममता तेरी भोली-भाली सूरत,
तू जगत से माँ है निराल।
तू ही आंबे माँ, काल जी चाहे,
माँ दर पे तेरे मैं अपना बनाऊ संसार।
माँ, तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार।।
दुनिया में नहीं तुझ जैसा कोई,
हाँ, तू ही है माँ, सब से सही।
सब के तुम काज बनाती हो,
सब के तुम गोद को भरती हो।
तेरा प्यार हो सब पे बरसे,
खाली न जाए दर से।
जो भी मांगे, वो पाए,
मिल जाए उसे तेरे दर से।
तेरी लीला बड़ी अजब,
तेरा नाम जपु सो बार।
माँ, तूने बनाया है हम
सब के लिए द्वार।।
जिंदगी में ऊपर उठना है तो सुनो ये भजन | New Mata Rani Bhajan 2020 | Latest Bhajan 2020 | Atal Bihari
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
