कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए राधा का प्यार
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए राधा का प्यार
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
जाओ ना डोर कहना फेरो ना अखियाँ,
गली गली में तुझको ढूँढें राधा की सखियाँ,
जमुना किनारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
अखियों में प्रीत भरे मान में उमंग भरे,
नृत्य करे झूम उठे सखियों के संग,
गोकुल के द्वारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
तुम्हीं से रार करे रूठे तुम्हीं से,
खुद ही मनाए करे विनती तुम्हीं से,
तुझको रिझाए तुझको लुभाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
जाओ ना डोर कहना फेरो ना अखियाँ,
गली गली में तुझको ढूँढें राधा की सखियाँ,
जमुना किनारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
अखियों में प्रीत भरे मान में उमंग भरे,
नृत्य करे झूम उठे सखियों के संग,
गोकुल के द्वारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
तुम्हीं से रार करे रूठे तुम्हीं से,
खुद ही मनाए करे विनती तुम्हीं से,
तुझको रिझाए तुझको लुभाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार।।
Kanha Re Kanha Tujhko Bulaye Bhajan Lyrics Download | Lord Krishna Songs List
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kanha Re Kanha Tujhko Bulaye Bhajan Lyrics Download | Lord Krishna Songs List: - Kanha Re Kanha Tujhko Bulaye, Radha Ky Pyaar Teri Radha Ka Pyaar Song Mp3/ MP4 HD Video Free Download.
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
