नींद न आये रे चैन न आये रे जीवन सारा बिता जाये

नींद न आये रे चैन न आये रे जीवन सारा बिता जाये

नींद न आये रे, चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे।

पल पल जाये छिन छिन जाये,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
कैसे करूँ मैं हाय।

नींद न आये रे, चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे।

तेरे बिन कई बीती रे सदियां,
आजा प्राण प्यारे।
तड़पत ही दिन रैन गुजारूं,
नैनन भये पनाह रे।

थके नहीं दिन रैन तेरे बिन,
सारी रात जगाये।
नींद न आये रे, चैन न आये रे।

श्याम सलोनी साँवरी सूरत,
ने क्या जादू किया।
तुझसे मिलने को मन मोहन,
तड़प तड़प के जिया।

मोहन तड़प तड़प के जिया,
एक झलक दिखा जा अब तो,
दिल मेरा घबराये।
नींद न आये रे, चैन न आये रे।

जीवन में बस एक तमन्ना,
एक बार तो आजा।
लगी विरह की प्यास बुझा जा,
नैनन बीच समा जा।

प्यारे नैन बीच समा जा,
पल पल याद सताये तेरी,
दिल मेरा घबराये।
नींद न आये रे, चैन न आये रे।

ढूंढ ढूंढ कर हार थका मैं,
पैरो पड़ गये छाले।
मुझ जैसे पागल को अब तो,
आकर गले लगा ले।

प्यारे आकर गले लगा ले,
दर्द को क्या जाने ये दुनिया,
वाले हँसी उड़ाये।
नींद न आये रे, चैन न आये रे।

नींद न आये रे, चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे।

पल पल जाये छिन छिन जाये,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
कैसे करूँ मैं हाय।

नींद न आये रे, चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे।


नींद ना आये रे चैन ना आये रे / कृष्ण भजन की लीलाओ का वर्णन / रमाकान्त व्यास

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

This album is produced by Kanhaiya Cassette Jhansi. Please contact us for any information or comments or request at (dseth@kanhaiyacassette.com). Telephone: 0510-2441363. Kanhaiya Cassette Pvt. Ltd., 161 Jawahar Chowk, Seth Kanhaiya Lal Marg, Jhansi-284002 UP, India

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post