हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए भजन

हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए भजन


हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए,
हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए।

जो भी शरण में आया तुम्हारी,
उसको प्रभुजी निभाया,
मुझको भी निभाना वचन दीजिये।

मुझे क्या पता है हे मेरे मालिक,
कैसे भला हो हमारा,
जो आप चाहें वही कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए।

जी भी किया है कैसे बताऊं,
बताने के लायक नहीं हैं,
बालक हूं तुम्हारा क्षमा कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए।

बनवारी मेरी कोशिश यही है,
तुमको मैं अपना बना लूं
कोशिश ये हमारी सफल कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिए,
चरणों में प्रभु जी जगह दीजिए।

श्री श्याम के इस सुंदर भजन में बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है यह बताया गया है। जो भी आपके चरणों में स्थान पाता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। हर घड़ी, हर पल, आपके नाम का स्मरण करने से जीवन के सारे दुख नष्ट हो जाते हैं। आपकी शरण में आकर हम कभी खाली हाथ नहीं लौटते। आपने सदा हमारी रक्षा की है। बाबा श्याम मुझे भी अपना लो और मेरे जीवन का मार्गदर्शन करो। मेरा जीवन जैसे भी रहा हो, मैं उसे आपके चरणों में समर्पित करता हूं। आप सर्वज्ञ हैं, आप ही जानते हैं कि मेरे लिए क्या सही है। मेरी भूलों को क्षमा करो और मुझे सही दिशा दिखाओ। मेरी एक ही प्रार्थना है कि मैं आपको अपना बना सकूं। मेरी यह साधना सफल हो और हम सदा-सदा के लिए आपके प्रेम में डूबा रहूं। कृपया हमारी इस विनम्र प्रार्थना को स्वीकार करें। जय श्री श्याम।


हर घड़ी श्याम दिल मे रहा कीजिये | Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye | Khatu Shyam Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post