किस बात की फिक्र है जब सांवरा भजन

किस बात की फिक्र है जब सांवरा खड़ा है भजन

किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।

घट घट की जानता है,
वो हारे का सहारा,
घट घट की जानता है,
वो हारे का सहारा,
कर देता वारे न्यारे,
बाबा का दिल बड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।

पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हे श्याम बिन ही मांगें,
हर चीज मिल रही है,
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हे श्याम बिन ही मांगें,
हर चीज मिल रही है,
करता नही मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है।

मन में ना छल कपट हो,
और श्याम नाम गाये,
मन में ना छल कपट हो,
और श्याम नाम गाये,
उस भक्त की ये खातिर,
तुफां से जा लड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।

किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
किस बात की फिक्र है,
जब सांवरा खड़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है,
हम तो हैं श्याम प्रेमी,
हमें श्याम रंग चढ़ा है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



किस बात की फ़िकर है - जब साँवरा खड़ा है - kis baat ki fikar hai - Uma Lahari ji - 4k किस बात की फिक्र है
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post