हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं भजन

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं भजन

हम तुम्हारे थे प्रभु जी,
हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
मेरे प्रियतम।

तुम्हे छोड़ सुन नन्द दुलारे,
कोई ना मीत  हमारो,
किसके द्वारे जाए पुकारूँ,
और ना कोई सहारो,
अब तो आके बांह पकड़ लो,
ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभु जी,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे प्रियतम।

तेरे कारण सब जग छोड़ा,
तुम संग नाता जोड़ा
एक बार प्रभु बस ये कह दो,
मैं तेरा तू मेरा
साँची प्रीत की रीत निभा दो,
ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे थे प्रभु जी,
हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
मेरे प्रियतम।

तुम हमारे थे प्रभु जी,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे प्रियतम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


हम तुम्हारे हैं प्रभु जी | Hum Tumhare Hain Prabhu Ji | Krishna Bhajan Shri Rammohan Ji Maharaj

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Hum Tumhare The Prabhu Ji,
Hum Tumhare Hain,
Hum Tumhare Hi Rahenge,
Mere Priyatam.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post