राम नाम का सुमिरन करले
राम नाम का सुमिरन करले
राम नाम का सुमिरन करले,
खुश होंगे हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
प्रभु राम के चरणों में,
मेरे हनुमान जी रहते है,
संकट कभी ना आते जो,
नाम राम का लेते है,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
ले ले तू इंसान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
राम प्रभु की सेवा के लिए,
लांघ समुंदर पार गए,
सीता मां का पता लगाया,
लंका में हनुमान गए,
राम प्रभु के सारे संकट,
राम प्रभु के सारे संकट,
हरते है हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
झूठी माया छोड़ दे पगले,
राम नाम गुण गाए जा,
बन के चहल दीवाना,
चरणों में तू शीश झुकाए जा,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
कर ले इनका ध्यान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
राम नाम का सुमिरन करले,
खुश होंगे हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
खुश होंगे हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
प्रभु राम के चरणों में,
मेरे हनुमान जी रहते है,
संकट कभी ना आते जो,
नाम राम का लेते है,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
ले ले तू इंसान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
राम प्रभु की सेवा के लिए,
लांघ समुंदर पार गए,
सीता मां का पता लगाया,
लंका में हनुमान गए,
राम प्रभु के सारे संकट,
राम प्रभु के सारे संकट,
हरते है हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
झूठी माया छोड़ दे पगले,
राम नाम गुण गाए जा,
बन के चहल दीवाना,
चरणों में तू शीश झुकाए जा,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
कर ले इनका ध्यान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
राम नाम का सुमिरन करले,
खुश होंगे हनुमान रे,
तू कर ले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।
राम नाम का सुमिरन करले | श्री राम भजन | Ram Naam Ka Sumiran Karle | राम जी के भजन @ambeyBhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
