तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है

तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है

तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
ओ तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया,
उसने पाया,
तेरा सहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया,
उसने पाया,
तेरा सहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है।

अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ।

मेरी आंखों ने देखा,
वो नजारा तू है,
डूबती नाव का बाबा,
किनारा तू है,
मेरी आंखों ने देखा,
वो नजारा तू है,
डूबती नाव का बाबा,
किनारा तू है,
तेरे चरणों में ओ बाबा,
दिल तो हारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया,
उसने पाया,
तेरा सहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है।

तेरे दरबार ने रोते को,
हर खुशी दी है,
तेरे दरबार ने मुर्दों को,
जिंदगी दी है,
नैया तेरे हवाले,
ए श्याम मुरलीवाले,
मुझे आके अब बचाले,
ए श्याम मुरलीवाले।

दिल में तड़पन रहे जिंदा,
ये मेरी अर्जी है,
चाहे अपना चाहे ठुकरा,
वो तेरी मर्जी है।

लाली मेरे लाल की,
जित देखूं तित लाल,
लाली देखन मैं गई,
मैं भी हो गई लाल।

प्रेमवती का मदवा पिलाई के,
मतवारी करदी,
मोसे नैना मिलाई के,
प्रेमवती का मदवा पिलाई के,
मतवारी करदी,
मोसे नैना मिलाई के,
बंसी बजाये घनश्याम,
मोसे नैना मिलाई के,
छाप तिलक सब छीन ली,
मोसे नैना मिलाई के।

बली बली मैं जाऊं रे,
तोरे रंग रजवा,
बली बली मैं जाऊं रे,
तोरे रंग रजवा,
अपनी सी रंग दी री,
मोसे नैना मिलाई के।

दिल में तड़पन रहे जिंदा,
ये मेरी अर्जी है,
चाहे अपना चाहे ठुकरा,
वो तेरी मर्जी है,
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊं,
जैसी तेरी मर्जी है।

तैनु रोज बुलावंगे,
सुध बुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
चाहे अपना चाहे ठुकरा,
वो तेरी मर्जी है,
किशन पावन हुआ जबसे,
तुझे निहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
ओ तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है।

प्रेमवती का मदवा पिलाई के,
मतवारी करदी,
मोसे नैना मिलाई के,
प्रेमवती का मतवा पिलाई के,
मतवारी करदी,
मोसे नैना मिलाई के।

तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
ओ तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया,
उसने पाया,
तेरा सहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया,
उसने पाया,
तेरा सहारा है,
तेरा दरबार सांवरे,
जहां से न्यारा है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है || Surbhi Chaturvedi Ji || New Bhajan 2022 - 4K UHD
Next Post Previous Post