आज मस्ती में बैठे हनुमान जी जपे राम

आज मस्ती में बैठे हनुमान जी जपे राम राम

 
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी जपे राम राम लिरिक्स Aaj Masti Me Baithe Hanuman Lyrics, Hanuman Bhajan New

आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी,
करे सांसों की माला से ध्यान जी,
जपे राम राम राम जी,
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी।

ऐसे निराले हैं इनके कारनामे जी,
तीनों युगों में लोहा,
इनका सभी माने जी,
कोई दूजा ना इनके सामान जी,
जपे राम राम राम जी,
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी।

बाल ब्रह्मचारी को,
माया का जाल क्या,
इनके सामने आये,
काम की मजाल क्या,
इनकी सेवा है सबसे महान जी,
जपे राम राम राम जी,
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी।

लाडले है राम के,
ज्ञान का भंडार है,
शिव के अवतार और,
महिमा अपार है,
इनके भक्तों के भक्त बाला दास जी,
जपे राम राम राम जी,
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी।

आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी,
करे सांसों की माला से ध्यान जी,
जपे राम राम राम जी,
आज मस्ती में बैठे हनुमान जी,
जपे राम राम राम जी।

आज मस्ती में बैठे हनुमान जी जपे राम राम

आज मस्ती में बैठे हनुमान जी जपे राम राम राम जी
करे सांसों की माला से ध्यान जी
ऐसे निराले हैं इनके कारनामे जी
तीनों युगों में लोहा इनका सभी माने जी
कोई दूजा ना इनके सामान जी
जपे राम राम राम जी
Next Post Previous Post