आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे, हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे।
प्रथम मनाएं आपको, करें तुम्हारी पूजा, सब देवों में तुमसा, और नहीं कोई दूजा, सफल बनाओ, आकर के तुम,
बिगड़े काम हमारे, आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे, हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे।
जिसने ध्याया आपको, उसका संकट टाला, तेरी दया से बाबा, हो जाए उज्यारा, ज्योति जला कर, सबके मनके, दूर करे अंध्यारे, आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे है,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
शिव शंकर के दुलारे, हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे।
थाल सजा कर लायें, मोदक मिश्री मेवा, भोग लगा करके आकर, करे तुम्हारी सेवा, मुरली वाले, श्याम सुन्दर को, लाना साथ तुम्हारे, आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे, हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे।
शुभ और लाभ तुम्हारे, रिद्धी सिद्धी के स्वामी, करो कृपा हे देवा, तुम हो अन्तर्यामी, धरती अम्बर तो, सब मिलकर, तेरा नाम पुकारे, आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे, हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे।
गणेश_चतुर्दशी गणेश जी का बहुत ही प्यारा भजन जरूर सुनेआओ आज पधारो पार्वती के प्यारे
आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारे हे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे प्रथम मनाएं आपको, करें तुम्हारी पूजा सब देवों में तुमसा और नहीं कोई दूजा सफल बनाओ आकर के तुम, बिगड़े काम हमारे, आओ आज पधारो...