शिव भोले नाम से, शिव शम्भू नाम से, महाकाल नाम से, बम बम के नाम से, दूल्हा बने है शिवजी, ये सबको बता दो, बम बम के नाम से, ये पूरा शहर हिला दो महाकाल नाम से, ये पूरा शहर हिला दो।
जायेंगे शिव की नगरी, शिव की करेंगे पूजा, शिव शम्भू को ही अपना, हर दर्द सुनायेंगे, माथे पे मेरे शिव की, त्रिपुण्ड बना दो, बम बम के नाम से, ये पूरा शहर हिला दो, महाकाल नाम से,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
ये पूरा शहर हिला दो।
शिव के समान दाता, देखा ही नही मैंने, जो भी ह जैसा मांगा, पूरे किए है सपने, शिव नाम से ही सारी, ये दुनिया सजा दो, बम बम के नाम से, ये पूरा शहर हिला दो,
महाकाल नाम से, ये पूरा शहर हिला दो।
शिव भोले नाम से, शिव शम्भू नाम से, महाकाल नाम से, बम बम के नाम से, दूल्हा बने है शिवजी, ये सबको बता दो, बम बम के नाम से, ये पूरा शहर हिला दो महाकाल नाम से, ये पूरा शहर हिला दो।