(मुखड़ा) साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ, जो तुझसे मुझे मिलता है मैया, प्यार मिलेगा कहाँ, माँ ओ माँ मेरी माँ, साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ।।
(अंतरा) रौनक जग की झूठी चमक है, प्यार है तेरा सच्चा दाती,
ममतामई तेरी प्रीत है सच्ची, बिन स्वार्थ तुम रिश्ता निभाती, ठहरे जहाँ ना कोई अपना, तुम रहती हो वहाँ, जो तुझसे मुझे मिलता है मैया, प्यार मिलेगा कहाँ, साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ।।
जब भी मेरा दिल तन्हाई में, शेरावाली घबराता है, कदम हमारा बढ़ के मैया,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तेरी चौखट पे आता है, राहत मिलती दिल को मेरे, मिलता चैन यहाँ, जो तुझसे मुझे मिलता है मैया, प्यार मिलेगा कहाँ, साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ।।
बनके हमेशा रहना मेरी तुम, जब तक मेरी साँस चलेगी, रखना लगाए प्यार से यूँ ही, कुंदन को तुम अपने गले से,
भूल से भी हो जाए गलती, करना मुझको क्षमा, जो तुझसे मुझे मिलता है मैया, प्यार मिलेगा कहाँ, साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ, जो तुझसे मुझे मिलता है मैया, प्यार मिलेगा कहाँ, माँ ओ माँ मेरी माँ, साथ हमारा छूटे कभी ना, छूटे चाहे जहाँ।।
साथ हमारा छूटे कभी ना | Navratri Special | Saath Hamara Chhoote Kabhi Na | Toshi Kaur