हार के तेरे द्वार पे आया अपनी लाज बचाने

हार के तेरे द्वार पे आया अपनी लाज बचाने


हार के तेरे द्वार पे आया अपनी लाज बचाने,
मां को तूने वचन दिया था आजा वो निभाने,
के तुझको आना ही होगा सांवरे आना ही होगा।

दुनिया वाले दर्द किसी का ना पहचाने बाबा,
मेरे मन की मैं ही जानू या तू जाने बाबा,
मेरे दुखड़े सुनले बाबा आया मैं सुनाने,
मां को तूने वचन दिया था आजा वो निभाने,
के तुझको आना ही होगा सांवरे आना ही होगा।

अपने नाम की लाज बचाने आजा बाबा श्याम,
जो तू ना आया तो होगा नाम तेरा बदनाम,
भक्तों का विश्वास ना टूटे आजा ना जिताने,
मां को तूने वचन दिया था आजा वो निभाने,
के तुझको आना ही होगा सांवरे आना ही होगा।

आज तेरे दरबार से बाबा जाऊंगा ना खाली,
मर जाऊंगा आज यहीं पे मैंने कसम उठा ली,
फिर तो तुझको आना होगा मेरे भाग्य जगाने,
मां को तूने वचन दिया था आजा वो निभाने,
के तुझको आना ही होगा सांवरे आना ही होगा।

हम गहरी आस्था से श्री श्याम बाबा से अपनी लाज बचाने की विनती करते हैं। दुनिया भले ही हमारे दर्द को ना समझे लेकिन आप हमारे दुखों को जानते हैं और उन्हें दूर करने की शक्ति रखते हैं। हम अपने विश्वास की रक्षा के लिए आपको पुकार रहे हैं । अंत में हम अपनी दृढ़ निष्ठा व्यक्त करते हैं कि हम आपके दरबार से खाली हाथ नहीं जायेंगे और आपको हमारे भाग्य जगाने के लिए आना ही होगा। जय श्री श्याम।


Rasraj Ji Maharaj - Janchiye Girijapati Kasi Lofi Version - Slowed & Reverb ‪@lofibhajans‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Janchiye Girijapati Kasi-Lofi
Singer - Rasraj Ji Maharaj (98188 07583)
Lyrics - Traditional
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post