ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना लिरिक्स Aisa Tera Bal Hai Bajrang Lyrics

ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना लिरिक्स Aisa Tera Bal Hai Bajrang Lyrics, Hanuman Bhajan

ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है,
हो चाहे कोई काम असम्भव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।

सालासर में महल तुम्हारा,
मेहंदीपुर में अखाड़ा है,
भूत प्रेत दुष्टों दानव को,
तुमने पल में पछाड़ा है,
त्रेता से कलयुग तक तुमसा,
त्रेता से कलयुग तक तुम सा,
वीर नहीं हो पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।

संत जनो के हो हितकारी,
और दुष्टों के काल हो तुम,
रामचन्द्र के भक्त सिया के,
सबसे प्यारे लाल हो तुम,
राम से मिलने का माध्यम,
राम से मिलने का माध्यम,
कलयुग में तुम्हे बताया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।

ऐसा कौन सा काम है जो,
बजरंगी ना कर पाओगे,
हमको है विश्वास की एक दिन,
राम से हमको मिलाओगे,
ये आशा लेकर के ‘सूरज’,
ये आशा लेकर के ‘सूरज’,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।

ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।




ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना लिरिक्स Aisa Tera Bal Hai Bajrang Lyrics, Hanuman Bhajan श्री हनुमान जी का मधुर गीत ऐसी आवाज में जो आपने नहीं सुना होगा " ऐसा तेरा बल है बजरंग "

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url