आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के लिरिक्स Ajadi Ki Khuli Hawa Lyrics

आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के लिरिक्स Ajadi Ki Khuli Hawa Lyrics, Deshbhakti Geet/Patriotic Song

 
आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के लिरिक्स Ajadi Ki Khuli Hawa Lyrics

आजादी की खुली हवा में,
निकले सीना तान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम जिस मिटटी के अंकुर है,
उसकी शान निराली है,
उसकी शान निराली है,
उसके खेतों में सोना है,
बागों में हरियाली है,
बागों में हरियाली है,
धन दौलत से ज्यादा ऊँचे,
रिश्ते माँ संतान के ,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

हवा हमारी धूप हमारी,
नीर हमारा पावन है,
नीर हमारा पावन है,
तन मन जिसके सौ बसंत से,
मन हरियाला सावन है,
मन हरियाला सावन है,
भारत माँ के बेटे बेटी,
जीते है हम शान से,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

सत्य अहिंसा पर आधारित,
मौलिक धर्म हमारा है, 
मौलिक धर्म हमारा है,
परहित सच्चा धर्म है भाई,
यही हमारा नारा है,
यही हमारा नारा है,
पथ कोई हो विधि कोई हो,
बलिहारी भगवान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

आजादी की खुली हवा में,
निकले सीना तान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

Next Post Previous Post