मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी भजन

मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी भजन

(मुखड़ा)
मैया, तुमसे मेरी,
छोटी सी है अर्जी,
मानो या ना मानो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रख ले तू,
चरणों के पास।।

(अंतरा)
मैं नित उठ के, दादी,
मंदिर बुहारूँगा,
तुम्हें देख-देख मैया,
जीवन सवारूँगा,
बस इतनी सी मेरी,
मैया, है खुदगर्जी,
मानो या ना मानो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रख ले तू,
चरणों के पास।।

जब भोग लगाओगी,
आसन लगाऊँगा,
बड़े प्रेम से, दादी,
पंखा झुलाऊँगा,
मन के भावों की माँ,
गठड़ी आगे धर दी,
मानो या ना मानो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रख ले तू,
चरणों के पास।।

जब नींद आएगी माँ,
लोरी सुनाऊँगा,
बड़े प्रेम भाव से माँ,
तेरे चरण दबाऊँगा,
कहे 'श्याम', सताओ ना,
अब मान लो माँ जल्दी,
मानो या ना मानो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रख ले तू,
चरणों के पास।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
मैया, तुमसे मेरी,
छोटी सी है अर्जी,
मानो या ना मानो,
आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रख ले तू,
चरणों के पास।।
 


मईया तुमसे मेरी छोटी ~ Maiya Tumse Meri Choti ~ Devendra Begani ~Dadi Bhajan ~ Sci Bhajan Official

Title :- Maiya Tumse Meri Choti
Singer :- Devendra Begani
Lyrics :- Shyam Agarwal
Music :- Dipankar Saha
Producer :- Shyam Agarwal
Label :- Shree Cassettes Industries 

Next Post Previous Post