बरसाने में बनवाय दे छोटो सो घर घनश्याम मुझे
बरसाने में बनवाय दे छोटो सो घर घनश्याम मुझे
बरसाने में बनवाय दे, छोटो सो घर घनश्याम मुझे।।
मेरी बरसों की भक्ति का, दे दे तू आज इनाम मुझे।।
बरसाने में बनवाय दे, छोटो सो घर घनश्याम मुझे।।
तू राधे की गली के चक्कर काटे शाम सवेरे,
रोज मुझे भी होंगे दर्शन, राधे के संग तेरे,
राधे की बगल में दिलाय दे,
वनवारी इक धाम मुझे।।
ना तो मिले यमुना के किनारे, और न नंदगाँव में,
तेरा जी लागे राधा के आँचल की छाँव में,
राधे को ये समझा दे, संग रखे आठों याम मुझे।।
हे लोकेश, तेरे तो तीनों लोक हैं बरसाने में,
मैं क्यों समय गवाऊँ मोहन इधर-उधर जाने में,
पल भर में तू मिल जाएगा,
जब तुझसे पड़ेगा काम मुझे।।
मेरी बरसों की भक्ति का, दे दे तू आज इनाम मुझे।।
बरसाने में बनवाय दे, छोटो सो घर घनश्याम मुझे।।
तू राधे की गली के चक्कर काटे शाम सवेरे,
रोज मुझे भी होंगे दर्शन, राधे के संग तेरे,
राधे की बगल में दिलाय दे,
वनवारी इक धाम मुझे।।
ना तो मिले यमुना के किनारे, और न नंदगाँव में,
तेरा जी लागे राधा के आँचल की छाँव में,
राधे को ये समझा दे, संग रखे आठों याम मुझे।।
हे लोकेश, तेरे तो तीनों लोक हैं बरसाने में,
मैं क्यों समय गवाऊँ मोहन इधर-उधर जाने में,
पल भर में तू मिल जाएगा,
जब तुझसे पड़ेगा काम मुझे।।
Barsane Mein Banwai De I LOKESH GARG I Krishna Bhajan I Rat Le Radha Ka Naam I Full Audio Song
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

