बाट देख रहा तेरी सांवरे भकत तेरा हरयाणे का लिरिक्स

बाट देख रहा तेरी सांवरे भकत तेरा हरयाणे का लिरिक्स

बाट देख रहा तेरी सांवरे भकत तेरा हरयाणे का लिरिक्स Baat Dekh Raha Teri Lyrics, Hariyanavi Krishna Bhajan
 
मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी,
के लोगे तुम आने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।

तेरी खातिर श्याम धणी,
सरसों का साग बना रखाया,
बाजरे की रोटी ऊपर मैंने,
माखन खूब लगा रखाया,
दूध दही के भरे कटोरे,
के लोगे तुम खाने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।

जब खाना खालो श्याम धणी,
मैं थारे पैर दबाऊंगा,
कुछ तू अपनी कहिये,
कुछ अपनी तने सुनाऊंगा,
दे दे मौका अपनी सेवा में,
मने भी टाइम बिताने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।

जब टाइम होवेगा छोटा,
गांव में तने घुमाऊंगा,
मेरे गांव की गली खेत,
मेरे श्याम जी तने दिखाऊंगा,
हरयाणे के जैसा मजा,
और कित्ते ना आणे का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।

मने लिखदी अर्जी श्याम धणी,
ईब आना पड़ा जरुरी रे,
विक्की के मन की चाही,
तू करदे सांवरा पूरी रे,
संदीप के जैसा भगत सांवरे,
और कित्ते ना पाने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।

मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी,
के लोगे तुम आने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।
मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी,
के लोगे तुम आने का,
बाट देख रहा तेरी सांवरे,
भकत तेरा हरयाणे का।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post