यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा
यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा
तुझको जाना, तुझको माना,
तेरे चरणों में अपना सिर झुकाना,
वो तेरी नज़र मुझे छू ले अगर,
फिर मुझको क्या है खोना, क्या पाना।
फिरता रहा मैं दर-ब-दर,
क्यों इतना था मैं बेख़बर।।
तुझसे अब दूर कैसे रहूं,
आता नहीं अब मुझको कुछ नज़र,
यही सच है, तू ही सच है, हरे कृष्णा।।
तेरी मुरली, तेरी वो हँसी,
कर बैठी जिस पर मैं इतवार,
तेरा बचपन, तेरा यौवन,
हो गई जिस पर मेरी जान निशार।
तेरा होना, राधा का साथ,
दीखता है मुझको हर जगह वो प्यार,
तू बन जाए मेरा, हो जाए कर्णधार,
मेरे जीवन का उद्धार।
यही सच है, तू ही सच है, हरे कृष्णा।।
तेरे चरणों में अपना सिर झुकाना,
वो तेरी नज़र मुझे छू ले अगर,
फिर मुझको क्या है खोना, क्या पाना।
फिरता रहा मैं दर-ब-दर,
क्यों इतना था मैं बेख़बर।।
तुझसे अब दूर कैसे रहूं,
आता नहीं अब मुझको कुछ नज़र,
यही सच है, तू ही सच है, हरे कृष्णा।।
तेरी मुरली, तेरी वो हँसी,
कर बैठी जिस पर मैं इतवार,
तेरा बचपन, तेरा यौवन,
हो गई जिस पर मेरी जान निशार।
तेरा होना, राधा का साथ,
दीखता है मुझको हर जगह वो प्यार,
तू बन जाए मेरा, हो जाए कर्णधार,
मेरे जीवन का उद्धार।
यही सच है, तू ही सच है, हरे कृष्णा।।
Krishna Song - यही सच है तू ही सच है हरे कृष्णा | Hare Krishna | Bharat Kashyap | Akanksha Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Hare Krishna
Singer: Bharat Kashyap & Akanksha Sharma
Music: Gaurav Kumar
Lyricist: Kumar Rishi
Video: Divy Rohatgi
Category: Krishna Song (Hindi Bhajan)
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
