अपना बना ले साँवरे

अपना बना ले साँवरे

 
अपना बना ले साँवरे Apna Bana Le Sanware Lyrics

मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।

लिख दी है जिंदगी ये तेरे नाम पे,
कोरे कागज पे लिखा ले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।

मैं तो एक खिलौना हूं तुम्हारे हाथ का,
जैसे भी जी चाहे नचा ले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।

जैसा भी हूं साँवरे मैं भला या बुरा,
अब तो हूं तेरे ही हवाले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।

भूल के तू मेरे सब गुनाहों का हिसाब,
दास को अपने बचा ले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।

मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे,
मुझको भी अपना बना ले साँवरे,
चरणों से अपने लगा ले साँवरे।
 

अपना बना ले साँवरे - भजन | Apna Bana Le Saanwre - Lyrical | Anup Jalota | Subhash Goyal

Song - Apna Bana Le Saanwre
Singer - Anup Jalota
Music - Subhash Goyal
Lyrics - Daas

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post