बल्ले बल्ले खाटू वाले भजन लिरिक्स

बल्ले बल्ले खाटू वाले भजन लिरिक्स

बोल हारे के सहारे की जय
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम,
बना दे मेरे बिगड़े काम,
तेरा नाम रटया करता,
बाबा मैं भी सुबह शाम,
तेरे नाम के जयकारे गूंज रहे,
तेरे नाम के जयकारे गूंज रहे,
भक्तों में खुशी का,
माहौल छा लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।

यो दुनिया कवे तने,
कलयुग का राजा,
मेरी जिंदगी की नैया,
किनारे तू लगा जा,
सारे सुख दुख,
तेरी गैल बाटूंगा,
हमने भी रींगस तै,
निशान उठा लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।

हर पल बस बाबा,
तुझे मैं निहारूं,
जय जय श्याम श्री श्याम,
कह के मैं पुकारूं,
हर पल बस बाबा,
तुझे मैं निहारूं,
जय जय श्याम श्री श्याम,
कह के मैं पुकारूं,
तू खाटू वाले दिल में,
समाके बैठ्या सै,
भक्ति से बाबा तेरी,
सब पा लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।

रै धन तू ही दौलत,
तू मेरा सहारा,
तेरे बिना बाबा,
ना अब मेरा गुजारा,
रै धन तू ही दौलत,
तू मेरा सहारा,
तेरे बिना बाबा,
ना अब मेरा गुजारा,
ए के गर्ग अंकित,
तेरे प्यार के हैं मारे,
श्याम जोशी ने तुमको,
दिल में बसा लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।

हो हम तो हैं बाबा,
तेरे टुकड़ों पे पलते,
तेरी बिना मर्जी के,
पत्ते भी ना हलते,
ठाकुर नितिन तेरी,
जय जयकार करता,
यू डी राणा ने ये,
तेरा छंद गा लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
आज तो  मेरी बल्ले बल्ले,
होगी रै,
मैं फिर से खाटू वाले के,
धाम आ लिया,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।

ओ सुन खाटू वाले श्याम,
ओ सुन खाटू वाले श्याम,
बना दे मेरे बिगड़े काम,
बना दे मेरे बिगड़े काम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Balle Balle Khatu Wale || Thakur Nitin Feat. UD Rana & Shyam Joshi || New Khatu Shyam Bhajan 2023 बल्ले बल्ले खाटू वाले भजन लिरिक्स Balle Balle Khatu Wale Bhajan Lyrics
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post