ॐ श्री श्याम देवाय नमः लिरिक्स Om Shri Shyam Devay Namah
हमने अजमा लिया अपना बना लिया, इक बीज मंत्र से जो चाहा पा लिया, चाहो तो तुम भी जप के देख लो, ॐ श्री श्याम देवाय नमः
मुख से जो लेते यही मंत्र सुबह शाम है, होते बिना व्याधा सारे भक्तों के काम है, श्याम जी से बड़ा भक्तों श्याम जी का नाम है, इसलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है, बोल खाटू नरेश की जय, बोल हारे के सहारे की जय, इसीलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है, ॐ श्री श्याम देवाय नमः
नानी बाई रो का भात भरा बनाके भाई है, यारी अपने यार सुदामा से निभाई, है द्रोपदी की लाज इसी नाम ने बचाई है, सूर वीरा नरसी ने यही दिन गाई है, ॐ श्री श्याम देवाय नमः
कलयुग में श्याम नाम ही अधारा है, लीले का सवार बाबा हारे का सहारा, है पंकज और प्रीतम को तेरा ही सहारा है, बोलो सारे हाथ उठाके जय कारा है, ॐ श्री श्याम देवाय नमः
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ( एक मंत्र ) | Om Shri Shyam Devaye Namah | by Pankaj Shukla | Shyam Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Song: Om Shri Shyam Devay Namah ( Ek Mantra) Singar: Pankaj Shukla (9335181528, 7355036923) Music: Hardik Mishra Lyrics: Pritam Singh Chouhan Recording Studio: Narayan Studio Video: Sumirau Shyam Kanpur Edit: Vikas Saini Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)