भजन एक बार है तेरा हीरा तन जाये बेकार है

भजन एक बार है तेरा हीरा तन जाये बेकार है

 
भजन एक बार है तेरा हीरा तन जाये बेकार है लिरिक्स Bhajan Ek Baar Hai Tera Lyrics

प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है।

पहले कहा था,
उद्धार करो प्रभु जी,
भजन करूंगा तेरा सुखदाई,
बाहर आया जाल बिछाया,
आई ठगनी उलझाई,
बाहर आया जाल बिछाया,
भूल गया इस जगवा,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है।

बालक पन हंस खेल गवाया,
आई जवानी,
चढ़ा विषयों का रंग
आया बुढ़ापा देख कर रोया,
थरथर कापै तेरा सारा अंग,
घर के सारे ताना मारे,
सखियां करें गुरनवा,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है।

धन दौलत में चूर हो बंदे,
संतो की बात को नहीं माना,
जिस प्रभु ने सुंदर तन दिना,
ऐसे प्रभु को नहीं तुने नहीं जाना,
मोह माया में फंस कर,
एक दिन पहुंच गया नरकवा,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है।

कमा कमा के,
परिवार को खिलाया,
बना रहा सबका दाता,
परम पिता से,
सब कोई कहता,
कभी ना जोड़ा उनसे नाता,
ऋषि मुनियों से,
कुछ ना छिपाना,
पता बता दे मन का,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है,

प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है
तेरा हीरा तन जाये बेकार है,
प्यारे मनवा,
तू करले भजनवा,
भजन एक बार है,
तेरा हीरा तन जाये बेकार है।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics

 
एकादशी स्पेशल।।KAR LE BHAJAN EK BAR TERA HEERA TAN JAYE BEKAR

प्यारे मनवा तू कर ले भजनवा , भजन एक सार है तेरा हीरा तन जाय न बेकार है 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post