खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी लिरिक्स
खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी Kholo Pat Kholo Ji Bhajan Lyrics
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
तुम हटा दो पर्दा,
हम भी देखे की कैसे सजे हो,
होता ना सबर है,
वक्त के हाथों कैसे बंधे हो,
प्रेम भरे भाव मेरे,
पाती मेरी पढ़ लो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
खिलखिलाती खुशियां,
मेरे आंगन तुम्हारी वजह से,
गुनगुना कर गाती,
ये बहारें तुम्हारी वजह से,
खिलखिलाती खुशियां,
मेरे आंगन तुम्हारी वजह से,
गुनगुना कर गाती,
ये बहारें तुम्हारी वजह से,
मधुर मधुर मुस्काओ,
पकड़ो ये बाहें जी मेरे श्याम धनी,
बोलो कुछ तो बोलो जी।
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
आरजू तो मंजिल,
लहरी मैं तो मुसाफिर हूं तेरा,
गर कोई खता हो,
माफ कर देना आखिर हूं तेरा,
आरजू तो मंजिल,
लहरी मैं तो मुसाफिर हूं तेरा,
गर कोई खता हो,
माफ कर देना आखिर हूं तेरा,
लब खोलो कुछ बोलो,
मिश्री सी घोलो जी मेरे श्यामधणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
तुम हटा दो पर्दा,
हम भी देखे की कैसे सजे हो,
होता ना सबर है,
वक्त के हाथों कैसे बंधे हो,
प्रेम भरे भाव मेरे,
पाती मेरी पढ़ लो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
खिलखिलाती खुशियां,
मेरे आंगन तुम्हारी वजह से,
गुनगुना कर गाती,
ये बहारें तुम्हारी वजह से,
खिलखिलाती खुशियां,
मेरे आंगन तुम्हारी वजह से,
गुनगुना कर गाती,
ये बहारें तुम्हारी वजह से,
मधुर मधुर मुस्काओ,
पकड़ो ये बाहें जी मेरे श्याम धनी,
बोलो कुछ तो बोलो जी।
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
आरजू तो मंजिल,
लहरी मैं तो मुसाफिर हूं तेरा,
गर कोई खता हो,
माफ कर देना आखिर हूं तेरा,
आरजू तो मंजिल,
लहरी मैं तो मुसाफिर हूं तेरा,
गर कोई खता हो,
माफ कर देना आखिर हूं तेरा,
लब खोलो कुछ बोलो,
मिश्री सी घोलो जी मेरे श्यामधणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
सर पे चढ़ा है सबके खुमार,
दर्शन की लम्बी लम्बी कतार,
खोलो पट खोलो जी,
मेरे श्याम धणी,
बोलो कुछ तो बोलो जी,
मेरे श्याम धणी।
सर पे चढ़ा है सबके खुमार दर्शन को लगी लम्बी कतार || श्याम जागरण भिवाड़ी || उमा लहरी || Aone Bhakti ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- रोको रोको नन्द जी आज Roko Roko Nand Ji Aaj Bhajan
- अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम भजन Achyutam Keshavan Krishna
- श्यामा आन बसो वृन्दावन में भजन Shyama Aan Baso Vrindavan Me
- जागो मोहन प्यारे जागो लड्डू गोपाल भजन Jaago Mohan Pyare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
