भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ

भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ

 
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ

भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,
सावन का वेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,
सब छोड़ के कारो बार देखो पौंछ गए हरिद्वार
बाबा की कावड़ लेने,
मस्ती का आलम छा गया नाच रहे कावड़ियाँ,
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,

कंधे पे कावड़ उठाये और सर पिट दौड़ लगाये,
पाओ में घुँगुरु बांधे सब झूमे नाचे गाये,
भोले का नशा छा गया नाच रहे कावड़ियाँ,
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,

ये है भोले के मतवाले क्या देखे पाँव के छाले,
जब कावड़ इनकी डोले जय बम बम बोले बोले,
भोले की धुन में खो गया नाच रहे कावड़ियाँ,
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,

भोले के दर्शन करके तेरा रोम रोम हर्षाये,
तेरा अद्भुत  देख नजारा ब्रिज शर्मा महिमा गाये,
सब आनदं आनदं हो गया नाच रहे कावड़ियाँ,
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,

दास कावड़ जो लाये और बाबा के गुण गाये,
जो कावड़ घडी ले आये वो भोले के हो जाये,
भगतो का दी जे वर्मन का दी जे छा गया 
नाच रहे कावड़ियाँ,
भोले का मेला आ गया नाच रहे कावड़ियाँ,



New Shiv Bhajan 2018 | Bhole Ka Mela | Vivek Goel

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post