पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है चलो भगतो
पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है चलो भगतो
ओ झंडेवाल़ी ने, मेहरावाल़ी ने,
पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो,
चलो भगतो~दर पे चलो भगतो,
झंडेवाल़ी ने, मेहरावाल़ी ने,
पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो।।
माँ के द्वार पे जा कर भगतो, चरणों में शीश झुकाओ~
श्रद्धा के दो फूल चढ़ा कर दिल का हाल सुनाओ~
अपने भगतो के जगदंबे बिगड़े काम बनाओ~
माँ ने भव से पार लगाया~चलो भगतो,
लाटावाल़ी ने, मंदिरवाल़ी ने,
मातारणीनें बुलाया है~चलो भगतो।।
लाल चोला पहन के मैया, मेरे घर तुम आना~
रुखा~सूखा जो भी बना हो, उसका भोग लगाना~
मेरी विनती को महारानी, तुम कही भूल न जाना~
माँ ने सुंदर रूप बनाया~चलो भगतो,
आधभावानी ने, माँ कल्याणी ने,
ज्योति वाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो।।
जिस~जिस ने भी पूजा तुमको, उसका माँ उधार किया~
बदरी भगतो को दर्श दिखा कर, उसका बेड़ा पार किया~
अपने आँचल की छाया में, राज कृष्ण को प्यार दिया~
माँ ने सोया भाग जगाया~चलो भगतो,
चिंतपूर्णी ने, मनसा देवी ने,
कालका माई ने बुलाया है~चलो भगतो।।
पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो,
चलो भगतो~दर पे चलो भगतो,
झंडेवाल़ी ने, मेहरावाल़ी ने,
पहाड़ावाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो।।
माँ के द्वार पे जा कर भगतो, चरणों में शीश झुकाओ~
श्रद्धा के दो फूल चढ़ा कर दिल का हाल सुनाओ~
अपने भगतो के जगदंबे बिगड़े काम बनाओ~
माँ ने भव से पार लगाया~चलो भगतो,
लाटावाल़ी ने, मंदिरवाल़ी ने,
मातारणीनें बुलाया है~चलो भगतो।।
लाल चोला पहन के मैया, मेरे घर तुम आना~
रुखा~सूखा जो भी बना हो, उसका भोग लगाना~
मेरी विनती को महारानी, तुम कही भूल न जाना~
माँ ने सुंदर रूप बनाया~चलो भगतो,
आधभावानी ने, माँ कल्याणी ने,
ज्योति वाल़ी ने बुलाया है~चलो भगतो।।
जिस~जिस ने भी पूजा तुमको, उसका माँ उधार किया~
बदरी भगतो को दर्श दिखा कर, उसका बेड़ा पार किया~
अपने आँचल की छाया में, राज कृष्ण को प्यार दिया~
माँ ने सोया भाग जगाया~चलो भगतो,
चिंतपूर्णी ने, मनसा देवी ने,
कालका माई ने बुलाया है~चलो भगतो।।
Jhandewali Ne Bulaya I AJIT DHINGRA I Punjabi Devi Bhajan I Full HD Video Son g
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
