ओ पर्वत उठाने वाले बाबा भजन लिरिक्स
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने,
ओ मेरे नैनन बरसे नीर
बाबा मेरी जान बचा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने।
मैं संकट की मार रे बाबा,
देख मेरी लाचारी बाबा,
मैं रोती फिरू बाबा
मेरी पीड़ उठा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
अर्जी तेरी बाबा ठाक के दरी है,
जोत बाला जी तेरी करि है,
मेरा संकट मिटा बाबा कर दे दया
मेरे गम की दवा दे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
सवा मणि तेरी मैं भी लगाउ,
लाल लंगोटा बाबा तेरा चड़ाउ,
मेरी डोल रही मजधार नैया पार लगदे रे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
ॐ प्रकाश ने संग ले आउ,
राजू पे बाबा तेरा कीर्तन करवाऊ,
कल राज मेहर भी तेरी बड़ाई
रंग बरसादे रे
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने,
ओ मेरे नैनन बरसे नीर
बाबा मेरी जान बचा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने।
मेरा दुःख भी उठा ले ने,
ओ मेरे नैनन बरसे नीर
बाबा मेरी जान बचा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने।
मैं संकट की मार रे बाबा,
देख मेरी लाचारी बाबा,
मैं रोती फिरू बाबा
मेरी पीड़ उठा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
अर्जी तेरी बाबा ठाक के दरी है,
जोत बाला जी तेरी करि है,
मेरा संकट मिटा बाबा कर दे दया
मेरे गम की दवा दे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
सवा मणि तेरी मैं भी लगाउ,
लाल लंगोटा बाबा तेरा चड़ाउ,
मेरी डोल रही मजधार नैया पार लगदे रे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुख भी उठा ले नै।
ॐ प्रकाश ने संग ले आउ,
राजू पे बाबा तेरा कीर्तन करवाऊ,
कल राज मेहर भी तेरी बड़ाई
रंग बरसादे रे
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने,
ओ मेरे नैनन बरसे नीर
बाबा मेरी जान बचा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा
मेरा दुःख भी उठा ले ने।
हनुमान जयंती स्पेशल भक्ति सांग ! ओ पर्वत उढ़ाने वाले ! Raju Hans Bala Ji Haryanvi Bhajan
#Song : ओ पर्वत उढ़ाने वाले
#Singer : Raju Hans
#Music : Ambey
#Singer : Raju Hans
#Music : Ambey
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
