भोले तेरे दर पे आये है दीवाने भोले तेरे दर पे आये है दीवाने, महिमा कोई जा तेरी जाने ओ शम्भू, दुखिया हो या निर्धन सब को राह दिखाये, भोले तेरे दर पे आये हैं दीवाने। डीजे बजा कर आते कावड़िये हर सावन, रास्ते मिल जाते हैं भीड़ चाहे जितनी भी हो, भगवा रंग का चोला पैरों में है घुंघरूं बाँधे, भोले तेरे दर पे आये हैं दीवाने। भोला है शंकर मेरा लगता है प्यारा मुझको , भांग धतूरा पत्ते चढ़ता चढ़ावा तुझको, बूंटी से भोले तेरी गम अपना भूल आया, भोले तेरे दर पे आये हैं दीवाने। जो बाबा तुम न आये तो मैं मर जाऊँगा, देखेगी दुनिया सारी जो मैं कर जाऊँगा, दर्शन को भोले तेरे अँखियाँ मेरी तरस रही है, भोले तेरे दर पे आये हैं दीवाने।
VIDEO
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे
Bhole Tere Dar Pe Aaye Hai Diwane - Arvind Kumar - 2019 शिव जी भजन - भोले तेरे दर के आये है दीवाने Song - Bhole Tere Dar Pe Aaye Hai Diwane
Singer - Arvind Kumar Copyright: JMD Enterprises
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi