भोलेनाथ जी लिरिक्स हंसराज रघुवंशी Bholenath Ji Bhajan Lyrics

भोलेनाथ जी लिरिक्स हंसराज रघुवंशी Bholenath Ji Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan by Hansraj Raghuvanshi

गूंजे अंबर बरसे सावन,
भक्त वी आए तुझे मनावन,
कल कल बहती जाए नदियां,
बजे जो डमरू लगे सब गावन,
लाए है टोली भूतों की साथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी।

धरती सूरज चंदा सारे,
तीनो लोक से आये है,
बहुत भयंकर प्रेत भी है संग,
ढोल नगाड़े लाये है,
मुख से भोले भोले निकले,
क्या है बात जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी।

आदि नाथ ओ स्वरुप,
उदय नाथ उमा महि रुप,
जल रुपी ब्रह्मा सत नाथ,
रवि रुप विष्णु सन्तोष नाथ।

आदि नाथ कैलाश निवासी,
उदय नाथ काटै जम फाँसी,
सत्य नाथ सारनी सन्त भाखै,
सन्तोष नाथ सदा सन्तन की राखै।

आदि नाथ कैलाश निवासी,
उदय नाथ काटै जम फाँसी,
सत्य नाथ सारनी सन्त भाखै,
सन्तोष नाथ सन्तन की राखै।

भोले के रंग अजब निराले,
पिए जो भोला विष के प्याले,
नंदी पर करते है सवारी,
गले में है वासुकी डाले,
सबसे ऊपर नाम है,
नाथों के नाथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी।

गूंजे अंबर बरसे सावन,
भक्त वी आए तुझे मनावन,
कल कल बहती जाए नदियां,
बजे जो डमरू लगे सब गावन,
लाए है टोली भूतों की साथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी,
पधारे वीराने भोलेनाथ जी।




भोलेनाथ जी लिरिक्स हंसराज रघुवंशी Bholenath Ji Bhajan Lyrics भोलेनाथ जी । Hansraj Raghuwanshi । 2022 का सबसे बड़ा शिव भजन। Bholenath Ji । श्रावण स्पेशल

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें